Video: बच्चों से परेशान बुजुर्ग ने नाले में लगाई छलांग, यूपी 100 के सिपाही ने बचाई जान

यूपी 100 के सिपाहियों की मुस्तैदी की वजह से नाले में कूदे बुजुर्ग की जान को बचा लिया गया. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. जहां के मानक नगर में यूपी 100 की मुस्तैदी ने एक बुजुर्ग आदमी की जिंदगी बचा ली.


Also Read: आगरा: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, जंगला उखाड़कर सिपाही ने बचाई जान


पुलिस वालों की पूछताछ पर पता चला कि वह अपने बच्चों से बहुत ज्यादा परेशान था. जिससे क्षुब्ध होकर उसने देव अस्पताल के पास बने नाले में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. इस बुजुर्ग आदमी का नाम नानक चंद्र मिश्रा है.


Also Read: कानपुर: एंटी रोमियो स्क्वायड से लिंक पुलिस चौकी की महिला सिपाही से छेड़छाड़


आत्महया के लिए नाले में कूदने के दौरान ही वहां मौजूद आसपास के लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. जिस पर यूपी 100 के हेड कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव व चालक मोहम्मद जफर सिर्फ 5 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गए.



Also Read: बांदा: अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस ने 15 माह की मासूम को बचाया, क्षेत्र भर में हो रही जमकर तारीफ


पुलिसकर्मी फायर ब्रिगेड को बुलाकर खुद नाले में उतरे और बुजुर्ग को सुरक्षित निकाल लिया. नाले से बाहर निकालकर उसके शरीर को साफ कर नहलाया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )