अगले 48 घंटे प्रभावित रहेगी यूपी 112 सेवा, कॉल कनेक्ट न होने पर यहां करें संपर्क

आज यूपी 112 विभाग में पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी लोग तकनीकी टीम के हैं, जो सर्वर एरिया में काम करते हैं। जिसके चलते मुख्यालय को सेनिटाइजिंग के लिए बन्द किया गया है। इमरजेंसी में यूपी 112 नंबर नहींमिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या 1073 नम्बर डायल कर लोग पुलिस कीमदद ले सकते हैं।


रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, मामले की जानकारी देते हुए एडीजी असीम अरुण ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी लोग तकनीकी टीम के हैं जो सर्वर एरिया में काम करते हैं। सभी संक्रमितों के उपचार कराने की व्यवस्था की जा रही है। इन 5 व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और उनकी टेस्टिंग कराई जाएगी।


इन लोगों के संक्रमित होने के बाद 48 घंटे के लिए यूपी 112 की बिल्डिंग को बंद करके सैनेटाइज किया जाना है। इसके तहत दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित कर्मी घर जाएंगे। शाम की शिफ्ट के कर्मी नहीं आएंगे। 48 घंटे के लिए तक भवन से सभी व्यक्तियों को बाहर रखा जाएगा।


इस नम्बर पर करें संपर्क

इसी के साथ एडीजी असीम अरुण ने ये भी कहा है कि कॉल न मिलने पर हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराएं। जल्द ही वापस पहले की तरह से कार्य शुरू किया जायेगा।


Also Read: ट्विटर पर महिला के लिए लिखीं घटिया बातें, चंद्रशेखर रावण पर कार्रवाई के लिए महिला आयोग ने DGP को लिखा पत्र

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )