यूपी: अब बड़ी कम्पनियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी UP 112, अलार्म बजते ही पहुंचेगी पुलिस टीम

अभी तक आपने पुलिस की टीमों को जरूरतमंदों की मदद करते देखा होगा। वहीं अब यूपी 112 प्रदेश की कंपनियों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखेगी। कंपनियों में कोई घटना हुई तो यूपी-112 में अलार्म बजेगा। जिससे पुलिसकर्मी तुरन्त ही वहां पहुंच सकेंगे। फिलहाल इस पहल की शुरुआत गोरखपुर से प्रयोग के तौर पर की जाएगी।


इसलिए लिया गया फैसला

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में उद्यमियों, बड़ी फैक्ट्री, जूलरी हाउस और बड़े संस्थान जहां भी हाई सिक्यॉरिटी के लिए अलार्म सिस्टम लगे हैं, उनका रखरखाव करने वाली एजेंसियों को विशेष नंबर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जैसे ही किसी भी जगह कोई अप्रिय घटना होगी, अलार्म सिस्टम से सुरक्षा एजेंसी के पास अलर्ट जाएगा। अलर्ट आते ही पुलिस की टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।


यूपी 112 पेश करेगी चार प्रस्ताव

इसके लिए पहले प्रस्ताव में इसमें कंपनी को 10 डिजिट वाला नंबर दिया जाएगा। इन रजिस्टर्ड कम्पनी से आने वाली फोन कॉल्स विशेषज्ञ कॉल टेकर उनकी कॉल अटेंड करेगा। प्रोटोकॉल के मुताबिक सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा। इसमें हर दिन 50 अलार्म ट्रिगर अटेंड किए जा सकेंगे।


अगर दूसरे प्रस्ताव की बात करें तो इसमें सुरक्षा कंपनी का सिस्टम सीधे यूपी-112 के सिस्टम पर डेटा मेसेज भेजेगा। इसे विशेष रूप से निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए ही तैयार किया गया है। तीसरे में सिस्टम-टु-सिस्टम डेटा मेसेज के साथ वॉयस मेसेज के जरिए भी सूचना दी जा सकेगी। इसमें हर दिन 50 से ज्यादा अलार्म ट्रिगर के साथ वॉयस कॉल्स को ट्रांसफर करने की व्यवस्था होगी।


वहीं चौथे प्रस्ताव में निजी सुरक्षा कंपनियों के सिक्यॉरिटी गार्ड के लिए ऐप की व्यवस्था होगी। वे अपने फोन पर उसे डाउनलोड कर सकेंगे। एसओएस बटन दबाते ही पुलिस के पास सूचना पहुंच जाएगी और पीआरवी मौके पर आ जाएगी। इसमें अनलिमिटेड अलार्म ट्रिगर की व्यवस्था है।


Also Read: अनलॉक में श्रमिकों को रोजगार देने की योगी सरकार ने कर ली तैयारी, ये है योजना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )