उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने मंगलवार शाम को 21 आईएएस अफसरों (UP 21 IAS tranfer List) का तबादला कर दिया है. इनमें 9 जिलाधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. बीते तकरीबन ढाई साल से लखनऊ के जिलाधिकारी रहे अभिेषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें उद्योग विभाग की सौंपी गई है. अब सूर्य पाल गंगवार को लखनऊ डीएम बनाया गया है. इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है. इसके अलावा कानपुर की डीएम नेहा शर्मा (Kanpur DM Neha Sharma) भी हटा दी गई हैं, उनकी जगह अब विशाख जी कमान संभालेंगे. वह अब तक मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
सरकार के आदेश के मुताबिक, नेहा शर्मा को अब स्थानीय निकाय के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, गोरखपुर के नये जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश होंगे, तो लखनऊ की जिम्मेदारी सूर्यपाल गंगवार को मिली है. जबकि लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को उद्योग विभाग भेजा गया है.
योगी सरकार की इस लिस्ट में कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर के साथ बलिया, अलीगढ़, बस्ती, जालौन, इटावा और फिरोजाबाद के जिलाधिकारियों का भी तबादला किया है. अलीगढ़ की डीएम रहीं सेल्वा कुमारी जे को आयुक्त बरेली बनाया गया है. वहीं, इंद्र विक्रम सिंह अब अलीगढ़ का कार्यभार देखेंगे. कई शिकायतें मिलने के बाद आयुक्त बरेली आर रमेश कुमार को हटाया गया है. गोरखपुर के नये डीएम कृष्णा करुणेश अब तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. जबकि गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को जीडीए वीसी का अतिरिक्त चार्ज मिला है.
किसे क्या मिली जिम्मेदारी
1. कृष्णा करुणेश- जिलाधिकारी गोरखपुर
2. विजय किरण आनंद- प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा, कुंभ मेला प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार
3. अनामिका सिंह सचिव महिला कल्याण
4. सूर्यपाल गंगवार- जिला अधिकारी लखनऊ
5. अभिषेक प्रकाश- सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
6. विशाख- जिलाधिकारी कानपुर
7. भवानी सिंह- एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
8. अनुपम शुक्ला- विशेष सचिव ऊर्जा
9. सीलम साईं- सीडीओ जौनपुर
10. सेल्वा कुमारी जे- आयुक्त बरेली
11. सौम्या अग्रवाल- जिलाअधिकारी, बलिया
12. इंद्र विक्रम सिंह- जिलाधिकारी, अलीगढ़
13. प्रियंका निरंजन- जिलाअधिकारी, बस्ती
14. चांदनी सिंह- जिलाधिकारी, जालौन
15. अवनीश कुमार राय- जिलाधिकारी, इटावा
16. श्रुति सिंह- सचिव, चिकित्सा
17. रवि रंजन- जिलाअधिकारी, फिरोजाबाद
18. नेहा शर्मा- निदेशक, स्थानीय निकाय
19. शकुंतला गौतम- श्रम आयुक्त, कानपुर
20. आर रमेश कुमार- प्रमुख सचिव, रेशम
21. राकेश कुमार सिंह द्वितीय- उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )