UP: 22 PCS अधिकारियों को मिली बड़ी सौगात, IAS काडर में प्रमोशन, नियुक्ति विभाग ने जारी किए आदेश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के 22 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों (PCS Officers) को आखिरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नति (Promotion) मिल गई है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के क्रम में राज्य सरकार के नियुक्ति विभाग ने इस बाबत औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। इन अधिकारियों को आईएएस काडर में शामिल करते हुए वरिष्ठ वेतनमान में तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन वरिष्ठ अधिकारियों को मिली पदोन्नति

जिन अधिकारियों को यह पदोन्नति मिली है, उनमें सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह और सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इसके अलावा यीडा (YEIDA) के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, यूपीपीएससी के उप सचिव देवी प्रसाद पाल और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता को भी यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

Also Read- UP: उत्तर प्रदेश में चार वरिष्ठ IAS अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ACS पद पर हुई पदोन्नति

विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले अधिकारी शामिल

इस सूची में वे अधिकारी भी हैं जिन्होंने सामाजिक सेवा, कृषि, शिक्षा और दिव्यांग सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में अपनी भूमिका से प्रशासनिक कार्यों में सकारात्मक प्रभाव डाला है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयनाथ यादव, कृषि विभाग के अपर निदेशक (प्रशासन) दयानंद प्रसाद, तथा चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की अपर निदेशक नीलम भी इस सूची में हैं। यह पदोन्नति उनके वर्षों के अनुभव और निष्कलंक सेवा का परिणाम मानी जा रही है।

विभिन्न जिलों में तैनात एडीएम अधिकारी भी शामिल

वहीं यूपीपीएससी के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ व विवेक कुमार श्रीवास्तव, मंडी परिषद के संयुक्त निदेशक सचिन कुमार सिंह, हाथरस, वाराणसी, अयोध्या, बिजनौर और मुरादाबाद जैसे जिलों में तैनात अपर जिलाधिकारी (एडीएम) भी आईएएस काडर में स्थानांतरित किए गए हैं। इन अधिकारियों में बसंत अग्रवाल, वंदिता श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, गुलाब चंद्र और रण विजय सिंह जैसे अधिकारी प्रमुख हैं।

Also Read-UP में 31 जनवरी को 12 IAS-PCS और 7 IPS अफसर हुए रिटायर, इस महीने ब्यूरोक्रेसी में होंगे कई बदलाव!

राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा की उम्मीद

इस पदोन्नति से प्रदेश प्रशासनिक व्यवस्था में नई ऊर्जा और अनुभव का संचार होने की उम्मीद की जा रही है। सरकार को भरोसा है कि ये नवपदोन्नत अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक कुशलता से करते हुए प्रदेश के विकास में उल्लेखनीय योगदान देंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.