UP Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 38 में से 37 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इस दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। अब महिलाएं एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट का लाभ उठा सकेंगी। पहले यह छूट सिर्फ 10 लाख रुपये तक की प्रॉपर्टी पर लागू थी।सरकार के नए फैसले के अनुसार, पुरुषों के लिए स्टांप ड्यूटी 7% जबकि महिलाओं के लिए 6% रहेगी। यह छूट ग्रामीण और शहरी—दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के नाम संपत्ति रजिस्ट्री कराने वालों को मिलेगी। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
15 साल पुराने सरकारी वाहन होंगे कबाड़
कैबिनेट की बैठक में कुल 38 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 37 को मंजूरी मिली। इनमें एक बड़ा फैसला यह भी रहा कि 15 साल पुराने सरकारी वाहनों को अब कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा।साथ ही, 11 अगस्त से प्रदेश विधानमंडल का सत्र शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है।
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को मिली हरी झंडी
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से जोड़ने के लिए एक 15.17 किलोमीटर लंबा चार लेन लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे बांदा से चित्रकूट तक फैलेगा और इसकी लागत 939.67 करोड़ रुपये होगी। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे 545 दिन में पूरा किया जाएगा।
अब युवाओं को मुफ्त में मिलेगा टैबलेट
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब छात्रों को मोबाइल के बजाय मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे। इस योजना के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस योजना के तहत पांच वर्षों में दो करोड़ टैबलेट देने का लक्ष्य है। अभी तक 60 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं।
DRDO को IRDI यूनिट के लिए सरकार देगी जमीन
राज्य सरकार ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की IRDI यूनिट के लिए 10 हेक्टेयर भूमि मात्र 1 रुपये में लीज पर देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह निर्णय देश में रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया।
121 पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेंगे टाटा टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से प्रदेश के 121 पॉलिटेक्निक कॉलेजों को टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर्स में बदला जाएगा। इस परियोजना पर 6935.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 45 कॉलेज शामिल होंगे।
Also Read- 100 ताकतवर भारतीय लोगों में CM योगी 6वें नंबर पर, जानिए PM मोदी का स्थान…
पुरानी पेंशन योजना का लाभ दोबारा, इन कर्मचारियों को मिलेगा मौका
सरकार ने 28 मार्च 2005 से पहले चयनित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में लौटने का अवसर देने का फैसला किया है। इच्छुक कर्मचारी 30 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह फैसला उन कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के मद्देनज़र लिया गया है।
सरकार बेचेगी नोएडा की पराग डेयरी की जमीन
पराग डेयरी, नोएडा की 4.62 हेक्टेयर भूमि को सरकार 101 करोड़ रुपये में एक सुरक्षा संबंधी कंपनी को बेचेगी। वहीं, डेयरी की नई फैक्ट्री सरकार अलग से बनाएगी। एमएस राफे कंपनी 800 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 81 में नया प्लांट स्थापित करेगी।
एक लाख किसानों को दी जाएगी आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग
कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार एक लाख किसानों को आधुनिक कृषि, मत्स्य पालन और प्रसंस्करण तकनीकों की ट्रेनिंग देगी। इससे उनकी आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक रूप देने में मदद मिलेगी।