UP 52 IPS Promotion List: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने नए साल से ठीक पहले यूपी कैडर के 52 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। विभागीय प्रमोशन कमेटी (DPC) द्वारा 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के कई आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की अनुमति दिए जाने के बाद अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है।
ADG पद पर प्रमोशन
2000 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया है। इन अधिकारियों में नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय और यूपी एटीएस प्रमुख नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं।
2007 बैच के 12 अधिकारियों को IG पद
2007 बैच के 12 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर प्रमोशन दिया गया है। इनमें देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक, कानपुर रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार और मिर्जापुर रेंज के डीआईजी राकेश प्रताप सिंह प्रमुख हैं। इसके अलावा, तीन अधिकारियों को प्रोफार्मा प्रमोशन भी दिया गया है, जिनमें नितिन तिवारी, दीपिका तिवारी और प्रतिभा अंबेडकर शामिल हैं।
2011 बैच के 22 अधिकारियों को DIG पद
2011 बैच के अधिकारियों में से 27 के नाम पर चर्चा की गई थी, जिनमें से 22 को एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इनमें मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह और झांसी की एसएसपी सुधा सिंह प्रमुख हैं।
2012 बैच के 15 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड
2012 बैच के 15 आईपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने का निर्णय लिया गया है। इनमें यूपी 112 में तैनात विजय ढुल, सचींद्र पटेल, आशीष तिवारी, अभिषेक यादव और सलमान ताज पाटिल जैसे कई अधिकारी शामिल हैं।
#Breaking I लखनऊ: नए साल से पहले UP के 52 IPS को प्रमोशन का तोहफा, 3 ADG, 12 IG और 22 अफसर बने DIG pic.twitter.com/bHh5qzlo1i
— Breaking Tube News (@breakingtube1) December 31, 2024
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )