UP: असीम अरुण के विभाग में महिला कर्मचारी से छेड़खानी, मंत्री ने खुद बुलाई पुलिस, निजी सचिव को कराया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय, भागीदारी भवन लखनऊ में तैनात राज्यमंत्री असीम अरुण (Asim Arun) के निजी सचिव जयकिशन सिंह पर विभाग की महिला कर्मचारी ने गंभीर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने सीधे राज्यमंत्री से मिलकर अपने साथ हो रही घटनाओं की जानकारी दी, जिसके बाद मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

बार-बार बुलाकर करता था अभद्रता

महिला कर्मचारी ने बताया कि जयकिशन अक्सर उसे किसी न किसी बहाने अपने कक्ष में बुलाते थे और कपड़ों को लेकर सवाल पूछते थे। जब वह नजरअंदाज करती तो वह स्वयं उसके पास आकर अशोभनीय हरकतें करता और फिर धमकी देता कि विरोध करने पर उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। पीड़िता ने कहा कि डर के कारण वह अब तक चुप रही, लेकिन मानसिक प्रताड़ना से वह टूट चुकी थी।

Also Read- बाराबंकी: समाज कल्याण अधिकारी व छात्रावास अधीक्षक निलंबित, मंत्री असीम अरुण ने पकड़ा बड़ा घोटाला

28 जुलाई को हुई घटना 

पीड़िता के अनुसार, 28 जुलाई को जयकिशन ने अपने कक्ष में बुलाकर उसके साथ अभद्रता की और गाली-गलौज किया। इस घटना के बाद उसने ठान लिया कि अब चुप नहीं बैठेगी। जैसे ही 1 अगस्त को राज्यमंत्री असीम अरुण कार्यालय पहुंचे, महिला कर्मचारी ने उनसे मिलकर पूरी घटना बताई और न्याय की गुहार लगाई।

राज्यमंत्री ने दिखाई सख्ती, तुरंत गिरफ्तारी

शिकायत सुनते ही राज्यमंत्री ने न सिर्फ जयकिशन को बुलाकर फटकार लगाई बल्कि तुरंत गोमतीनगर कोतवाली पुलिस को फोन करके बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जयकिशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई। इसके बाद एक महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता से विस्तृत पूछताछ की। मामले को लेकर विभाग में हड़कंप मच गया है और जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)