UP By Election Result: स्‍वतंत्र देव सिंह बोले- कोरोना काल में CM योगी के काम पर मुहर है उपचुनाव की जीत

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव (UP Assembly By Election) में 6 सीटों पर भाजपा की जीत पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, कोरोना काल में जिस तरह सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक गरीबों, जरुरतमंदों का ख्याल किया है उसका नतीजा है कि जनता ने दिल खोलकर समर्थन किया है. बीजेपी ने कोरोना काल में कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा, उनसे संपर्क बनाए रखा और कार्यकर्ताओं ने जनता की सेवा की.


योगी बोले- मोदी है तो मुमकिन है

उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में आ रहे परिणाम से खुश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोविड के बीच जनता ने जिस तरह चुनाव में भाग लिया उसका परिणाम सामने है. उन्होंने प्रदेश की संगठन की टीम का भी धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह के परिणाम हमें मिले हैं उससे साबित होता है कि मोदी है तो मुमकिन है. जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर मोहर लगाई है.


केशव बोले- अखिलेश का दीवाला निकल गया

छह सीटों पर भाजपा की जीत पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. केशव मौर्य ने कहा कि उनकी (अखिलेश यादव) की दिवाली का दिवाला निकल गया है.


Also Read: UP उपचुनाव में BJP की बढ़त पर CM योगी ने कहा- मोदी है, तो मुमकिन है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )