UP BJP IT & SM Workshop: चुनाव से पहले सोशल मीडिया टीम को धार दे रही भाजपा, आज लखनऊ में दिग्गज दिखाएंगे राह

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए शंखनाद कर दिया है. पार्टी सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंच बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में आईटी और सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला (UP BJP IT & SM Workshop) आज लखनऊ (Lucknow) में आयोजित की जा रही है. इसके लिए प्रदेश भर के आईटी और सोशल मीडिया टीम (Social Media) को बुलाया गया है. चुनावी तैयारियों के तहत बीजेपी अपने हर विंग को ट्रेनिंग देकर सशक्त करने मे जुटी है ताकि विपक्ष को हर मोर्चे पर मात दी जा सके. कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल रहेंगे.


भाजपा के साइबर योद्धाओं की कार्यशाला 

बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया टीम की रणनीति तय करेगी. इस कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा. इस दौरान आईटी और सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) भी कार्यशाला में मौजूद रहेंगे. 


कार्यशाला में शमिल होंगे BJP सोशल मीडिया टीम के करीब 500 लोग 

अमित मालवीय, कार्यशाला में आईटी और सोशल मीडिया विभाग के संयोजकों- सह संयोजकों से आगाम कार्ययोजना के संदर्भ में विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन करेंगे. कार्यशाला में बीजेपी सोशल मीडिया टीम के करीब 500 लोग शामिल होंगे. इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में आईटी और सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश के संयोजक-सहसंयोजक, क्षेत्रीय संयोजक और प्रदेश के सभी जिलों के संयोजक-सहसंयोजक सम्मिलित होंगे. 


7 अगस्त को लखनऊ में जेपी नड्डा

गौरतलब हो कि 7 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda)लखनऊ पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा राजधानी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी द्वारा आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 


Also Read: यूपी: अब प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, हर ग्राम पंचायत में खुलेंगे 2 जन सेवा केंद्र


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )