UP Assembly Election 2022: चुनाव से पहले सपा-कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए ये तीन बड़े नेता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों के ऐलान के साथ ही नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भाजपा ने बुधवार को तीन बड़े नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई है, जिससे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

बीजेपी में शामिल हुए ये तीन नेता

सहारनपुर के बेहट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी (Naresh Saini) और फिरोजाबाद के सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव (Hari Om Yadav) ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। इन दोनों के अलावा पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) भी भाजपा में शामिल हो गए। धर्मपाल सिंह ने कुछ दिनों पहले ही बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी, लेकिन अब उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

सूत्रों की मानें तो बेहट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को फायदा हो सकता है, क्योंकि नरेश सैनी उसी समाज से आते हैं जिस समाज से स्वामी प्रसाद मौर्य हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।

Also Read: यूपी चुनाव 2022: BJP को एक और बड़ा झटका, RLD में शामिल हुए भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना, जेवर से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा और 10 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का मतदान 23 फवरी को होगा। पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )