यूपी चुनाव 2022: अब कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया BJP को झटका, इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है। इसी के साथ नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद अब एक और मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूपी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

दारा सिंह चौहान ने कहा कि योगी सरकार में पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों के साथ के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाया गया है। उन्होंने योगी सरकार पर दलितों व पिछड़ों के आरक्षण से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन भेज दिया है।

Also Read: यूपी चुनाव 2022: BJP को एक और बड़ा झटका, RLD में शामिल हुए भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना, जेवर से लड़ेंगे चुनाव

इस्तीफे के बाद दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। सपा चीफ ने अपने साथ दारा सिहं चौहान की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान-सबको स्थान।

इससे पहले बुधवार को ही मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़कर जयंत चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ज्वाइन कर ली है। अब वह गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। अवतार सिंह भड़ाना समाजवादी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने भी दिया इस्तीफा, ज्वाइन कर सकते हैं समाजवादी पार्टी

उधर, बीजेपी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बने संस्पेस को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा देने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )