भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हर वर्ग के साथ अपनी भागीदारी को मजबूत करने के क्रम में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन कर रही है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को भाजपा के वैश्य सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने सरदार पटेल नायक और जिन्ना को खलनायक बताया. उन्होंने कहा कि आज सत्ता के लिए जो लोग जिन्ना का समर्थन कर रहे हैं वो एक प्रकार से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत हैं क्योंकि वो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
योगी ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है. वह सरदार पटेल का अपमान करना चाहती है. राष्ट्र नायक सरदार पटेल एक ओर हैं और दूसरी ओर राष्ट्र को तोड़ने वाले जिन्ना दूसरी ओर हैं. वो लोग जिन्ना का समर्थन करते हैं, हम लोग सरदार पटेल का समर्थन करते हैं.
सीएम योगी ने विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, वो सरदार पटेल का अपमान करना चाहते हैं. राष्ट्र नायक सरदार पटेल एक ओर हैं और राष्ट्र को तोड़ने वाले जिन्ना दूसरी तरफ हैं. वो लोग जिन्ना का समर्थन करते हैं और हम सरदार पटेल का समर्थन करते हैं.’
उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही मौर्य, कुशवाहा और सैनी समाज से आने वालों को देश की प्रगति में बड़ा योगदान देने वाला समाज करार दिया. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास के साथ हमेशा से खिलवाड़ होता रहा है. वे बोले, ‘चंद्रगुप्त मौर्य का शासन काल देश का स्वर्णिम काल था मगर इतिहासकारों ने सिकंदर को महान बता रखा है. सबकुछ जानकर भी आज इतिहासविद चुप हैं.’
योगी ने अपने भाषण में महात्मा बुद्ध की विचारधारा का बार-बार जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध ने सदैव लोगों को शांति और सद्भावना का ही संदेश दिया है. मगर तकरीबन बीस बरस पहले अफगानिस्तान में उनकी भव्य प्रतिमा को तोड़ दिया गया था. वे इतना कहने के साथ ही आगे कहते हैं, ‘भाजपा के विरोधी दलों को यदि आप सहयोग कर रहे हैं तो यकीन मानिए कि आप तालीबानी विचारधारा वालों को सपोर्ट कर रहे हैं.’
इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल शामिल हुए. इस बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘जिस प्रकार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने एक्सपोर्ट प्रमोशन का अलग से एक विभाग बनाया है. मैं समझता हूं उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को जमीन पर उतारा है.’
बता दें कि 14 नवंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किए गए इस वैश्य समाज सम्मेलन के कर्ताधर्ता वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल हैं. यूपी में वैश्य समाज की करीब 18 प्रतिशत जनसंख्या है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक पार्टियां इनको अपने खेमे में करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. सीएम योगी ने विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, वो सरदार पटेल का अपमान करना चाहते हैं. राष्ट्र नायक सरदार पटेल एक ओर हैं और राष्ट्र को तोड़ने वाले जिन्ना दूसरी तरफ हैं. वो लोग जिन्ना का समर्थन करते हैं और हम सरदार पटेल का समर्थन करते हैं.’
Also Read: 33 जिलों के 39 लाख लोगों को सीधा लाभ देगी योगी सरकार की यह योजना, 1200 गांवों को होगा फायदा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )