यूपी एटीएस (UP ATS) ने सहारनपुर जिले के देवबंद (Deoband) स्थित एक गेस्ट से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल से संबंध रखने वाले और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि आरोपी का नाम इनामुल हक (Inamul Haq) उर्फ इनाम इम्तियाज है। इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के पतना का रहने वाला है।
इनामुल हक के सोशल मीडिया अकाउंट ने चौंकाया
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि इनामुल हक के साथ ही 2 अन्य युवकों को उठाया गया था, जिन्हें पूछताछ के बाद नोटिस देकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि एटीएस ने जब इनामुल हक का सोशल अकाउंट खंगाला तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिसमें उसकी भारत के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विस्फोट करने की मंशा थी। आरोपी फेसबुक, यूटयूब और अन्य माध्यमों से आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर रहा था।
इस लड़के का नाम इनामुल हक है। जिसे सोशल मीडिया के जरिये आतंकी संगठन का जहर फैलाने के आरोप में UP ATS ने गिरफ्तार किया है। इससे ज्यादा दोषी वे लोग हैं जो छोटी उम्र के लड़कों को रेकडलाइज कर रहे-कौन है वे ? कहाँ हैं वो जिन पर इन युवकों को गुमराह होने से रोकने की जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/F8BKnYmzVs
— Parvez Ahmad (@parvezahmadj) March 14, 2022
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि देवबद थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 108 में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एटीएस ने खुलासा किया है कि इनामुल हक लश्कर-ए तैयबा के आतकियों से जुडा था और वह आतंकी गतिविधियों को किस प्रकार अंजाम दे, इसका प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाला था।
Also Read: बिजनौर: बुर्का और हिजाब पहनकर छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले मो. सुहेल का चेहरा बेनकाब
वह इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक समुदाय के युवकों को देश के खिलाफ भड़काने का काम कर रहा था। वह पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के कई आतंकी संगठनों के भी संपर्क में था। एटीएस को आरोपी के पास से एक आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक एटीएम और मोबाइल बरामद हुए हैं।
इसके साथ यह भी पता चला है कि युवक दो साल पहले सीएए के प्रदर्शन के दौरान देवबंद में आया था। वहीं, उसने मोबाइल पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था, जिसमें पाकिस्तान के लोग जुड़े हुए थे। बता दें कि एटीएस ने भोपाल से दो दिन पहले चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अब उनसे इनामुलहक का कनेक्शन खंगाला जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )