यूपी एटीएस (UP ATS) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी सबाऊद्दीन आजमी (Terrorist Sabauddin Azmi) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि आतंकी सबाऊद्दीन आजमी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाके की योजना बना रहा था। यूपी एटीएस ने उसके पास से आईईडी बनाने का सामान, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है।
एआईएमआईएम पार्टी का सक्रिय सदस्य है आतंकी
सबाउद्दीन मौजूदा समय में ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम का भी सक्रिय सदस्य है। एटीएस की टीम सबाउद्दीन को मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ और उसके मोबाइल का डेटा खंगालने पर पता चला है कि सबाउद्दीन आतंकी और जेहाद करने के संबंध में युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल अल स्वायर मीडिया से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद, बिलाल सबाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात किया करता था। बातों-बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नंबर दिया, जो आईएसआईएस का सदस्य है, जिससे आतंकी की बात होने लगी। कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के संबंध में मूसा ने आईएसआईएस के अबू बकर अल शामी का नंबर दिया, जो वर्तमान में सीरिया में है।
अबू बकर अल शामी के संपर्क में आने के उपरांत सबाउद्दीन ने मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई का बदला लेने, आईएसआईएस की तरह भारत में भी एक इस्लामिक संगठन बनाने और आईईडी बनाने के संबंध में जानकारी की। शामी ने सबाउद्दीन को आईईडी बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई और सबाउद्दीन का संपर्क आईएसआईएस रिक्रूटर मुर्तानिया के अबू उमर से कराया।
अबू उमर द्वारा सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से हैंड ग्रेनेड, बम और आईईडी बनाने की ट्रेनिंग दी जाने लगी। साथ ही मुजाहिदीन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने और भारत में इस्लामी हुकूमत एवं शरिया कानून लागू कराने की योजना पर काम होने लगा। सबाउद्दीन आरएसएस के सदस्यों को टारगेट करने के लिए चिन्हित करने के उद्देश्य से आरएसएस के नाम से मेल आईडी बनाई और उससे फेसबुक अकाउंट बनाकर उन्हें टारगेट करने की योजना पर काम कर रहा था।
सबाउद्दीन के बताए हुए स्थान से एक अवैध असलहा (315 बोर), कारतूस, शोल्डिंग आयरन, पीवीसी वायरिंग वायर आधा, आधा मीटर के दो टुकड़े (लाल व काला रंग के), दो सफेद कलर की लीड, एक एमसीवी, एक वायर कटर, दो टेस्टर, दो पेचकश, एक प्लायर/प्लास, एक ड्रिल मशीन और मोबाइल मिला है।