यूपी एटीएस (UP ATS) ने 2 आतंकवादियों को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार (Two Terrorist Arrested) किया है। इन दोनों को पूछताछ के लिए एटीएस ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) बुलाया था। यहां आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपों को स्वीकार करने के बाद मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिजवान खान व सद्दाम शेख के रूप में हुई पहचान
जानकारी के अनुसार, ये दोनों आतंकी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिबंधित आतंकी संगठनों का प्रचार-प्रसार करके लोगों को आतंकी विचारधारा से जोड़ रहे थे। इनकी पहचान रिजवान खान पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी 123 वार्ड नंबर 2 पुंछ, कश्मीर और सद्दाम शेख पुत्रमुंशी मियां निवासी पठानपुरवा, करनपुर गोंडा के रूप में की गई है।
काफी समय से उन्नाव में कर रहा था नौकरी
रिजवान खान काफी लंबे समय तक उन्नाव की मीट फैक्ट्री इंडार्गो फूड प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। उसने कुछ समय पहले ही यहां से नौकरी छोड़कर बिहार के फारबिस गंज स्थित महरबा फूड प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर ली थी। वह सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों का प्रचार कर रहा था।
रिजवान जाकिर मूसा के आंतकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद व बुरहान वानी के संगठन हिज्ब उल मुजाहिदीन के साथ जुड़ा था। उसने बताया कि जेहाद की राह पर अपनी कुर्बानी देने का इंतजार कर रहा था। दूसरा आतंकी सद्दाम कर्नाटक की एनटीसी नामक कंपनी में ड्राइवर था। वह भी इंटरनेट मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों का प्रचार कर रहा था।
पाकिस्तान व कश्मीरी आतंकी संगठनों से जुड़ा था सद्दाम
वहीं, सद्दाम शेख ने एटीएस को पूछताछ में बताया कि वह ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट जैसे आतंकियों की वीडियो को इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा रहा था। वह पाकिस्तानी व कश्मीरी आतंकी संगठनों के साथ जुड़ा था। वह आतंकी संगठनों से हथियार चलाने का प्रशिक्षण हासिल करने की कवायद में जुटा था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )