केंद्र सरकार ने कुछ ही समय पहले ही पीएफआई पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस पीएफआई से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में हाल ही में पीएफआई के सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला से पुलिस रिमांड में पूछताछ हुई जिसमें कई खुलासे हुए। इस दौरान टीम ने लखनऊ, भदोही समेत अन्य स्थलों पर ले जाकर पीएफआई सदस्यों के बारे में जानकारी खंगाली हैं। खबर ये भी मिली है कि वो आगामी समय में चुनाव लड़ने की तैयारी में था।
एटीएस कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक, भदोही के रहने वाले कई युवकों को पीएफआई से जोड़ने की पुष्टि की। वहीं, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के तौर पर अब्दुल्ला ने पीएफआई के नई दिल्ली, केरल और लखनऊ में पूर्व में हुई बैठकों में शामिल होने की भी जानकारियां मिली। एटीएस की टीम ने अब्दुल्ला के साथियों, उसके बैंक खातों से हुई लेनदेन सहित अन्य जानकारियां ली।
शनिवार की दोपहर 12 बजे से ही जिला जेल चौकाघाट से अलावल निवासी अब्दुल्ला सऊद अंसारी को रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की टीम ने उसे लोहता और भदोही स्थित कुछ ठिकानों पर ले जाकर पूछताछ की। वहीं, उसके रिमांड पर लिए जाने के बाद से उसके करीबियों और परिजनों के नंबर भी बंद है।
चुनाव लड़ने की कर रहा था तैयारी
गौरतलब है कि 26 सितंबर को लोहता पुलिस ने अलावल क्षेत्र में छापा मारकर अब्दुल्ला सऊद अंसारी को गिरफ्तार किया था। अल्पसंख्यकों के हित की लड़ाई लड़ने और पीएफआई के पॉलिटिकल विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) के बैनर तले वह पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में था।
Also read: सहारनपुर में सालों से रह रहे 50 पाकिस्तानी महिला-पुरुष को SSP की चेतावनी, बोले- ऐसा किया तो…
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )