गोरखनाथ मंदिर पर हमले की UP ATS ने शुरू की जांच, ADG प्रशांत कुमार बोले- आतंकी हमले से नहीं कर सकते इंकार

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में हुए हमले के मामले की जांच यूपी एटीएस (UP ATS) ने संभाल ली है। मंदिर पर हमले के मामले में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के खिलाफ हत्या की कोशिश व धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ से पहुंची यूपी एटीएस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस पर पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है कि ये आतंकी हमले की साजिश के रूप में है क्या? एटीएस इस मामले की जांच कर रही है और एसटीएफ भी इसमें सहयोग कर रही है।

मामले में खंगाला जा रहा आतंकी कनेक्शन

प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में हमले की जांच शासन ने एटीएस को सौंपी है। एटीएस की टीम ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जांच भी प्रारंभ कर दी है। यह टीम एसपी एटीएस अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पहुंची हैं। इसके साथ ही इस जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। गोरक्षपीठ की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमले के मामले में आतंकी कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने तो इस केस की जांच प्रारंभ कर दी है जबकि अब अब एनआईए भी इस मामले की पड़ताल करेगी। हमले के आरोपित आईआईटी मुंबई के केमिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी और उसके परिवार के सदस्यों से एनआईए और एटीएस की टीमें पूछताछ करेंगी। हम जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे। घायल हमलावर से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है।

Also Read: ‘अल्लाह-हू-अकबर’ नारे लगाकर गोरखनाथ मंदिर पर हमला, सुरक्षाकर्मियों को धारदार हथियार से काटा, 2 सिपाही घायल, IIT मुंबई से पढ़ा है हमलावर अहमद मुर्तजा

आतंकी घटना से नहीं कर सकते इंकार

एडीजी ने बताया कि कल शाम लगभग 7 बजे एक व्यक्ति ने गोरखनाथ मंदिर के गेट नंबर 1 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया और कुछ धार्मिक नारे लगाए। हमले में 2 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया और उस व्यक्ति के पास से जो चीजें बरामद हुई हैं उसे देख कर लग रहा है कि एक बड़ी साजिश की तैयारी थी। हम लोग इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि ये आंतकी घटना नहीं थी।

हमलावर से लैपटॉप के साथ धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गई हैं। इसके खिलाफ 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। एटीएस की पांच टीमें हमलवार से लगातार कर पूछताछ कर रही हैं। इसके साथ ही टीमों को अलग-अलग जिलों में भी भेजा जा रहा है। आज वहां के लिए एडीजी एटीएस और एडीजी एसटीएफ को रवाना किया गया है। जो दस्तावेज़ हमें प्राप्त हुए हैं वो काफी सनसनीखेज़ हैं। गोरखनाथ थाने में मुकदमा 60/22 दर्ज़ किया गया है जो घटना से संबंधित है और एक अन्य मुकदमा 61/22 जो धारदार हथियार से संबंधित है दर्ज़ किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )