उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (UP ATS) ने एक साथ कई शहरों में रविवार सुबह छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया. राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ में एटीएस ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की. लखनऊ के विकास नगर से भी एटीएस ने एक युवक को उठाया है. युवक को पकड़कर ले जाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. साथ ही बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस ने छापा मारा. इस कार्रवाई में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि पीएफआई पर बैन लगने के बाद भी कई मददगार सक्रिय थे. यूपी एटीएस ने दो महीनों की मशक्कत के बाद पीएफआई के खिलाफ प्रदेश स्तरीय सर्च ऑपरेशन चलाया. लगभग 30 जिलों में यूपी एटीएस ने एक साथ छापेमारी कर 70 से अधिक लोग हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
यूपी एटीएस की पीएफआई के खिलाफ बड़ी कार्यवाई
राज्य की यूपी एटीए ने विभिन्न जनपदों में प्रतिंधित पीएफआई से पूर्व में जुड़े लगभग 211 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया है. साथ ही इन चिन्हित संदिग्धों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो चुकी है. बता दें कि इस विशेष अभियान के लिए एटीएस की फील्ड इकाई को अलग अलग जिलों में एक्टिव किया गया था. छापेमारी के लिए 30 विशेष टीमों का गठन किया गया था. इस अभियान में एटीएस ने 50-50 हजार रुपये के इनामी दो वांछित अभियुक्तों परवेज अहमद एवं रईस अहमद को गिरफ्तार किया है.
70 लोगों से पूछताछ जारी
साथ ही पूछताछ के लिए यूपी एटीएस की टीम ने 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है. साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों एवं उनकी सोशल मीडिया एक्टिवीटीज संबंधित जानकारियों को इक्ट्ठा करने के लिए मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि को भी खंगाला जा रहा है. पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: UP Nikay Chunav: अलीगढ़ में बोले योगी- यहां के तालों का सही इस्तेमाल कर दंगों पर लगाया ताला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )