योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री और यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए विधान परिषद में बीजेपी दल का नेता बनाया गया है. स्वतंत्र देव सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जगह नेता सदन की जिम्मेदारी संभालेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र देव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाये जाने का प्रस्ताव सभापति को भेजा था.
स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक हैं जिन्हें संगठन के साथ-साथ सरकार में भी काम करने का लंबा अनुभव है. स्वतंत्र देव सिंह को योगी आदित्यनाथ का बेहद विश्वसनीय बताया जाता है. यही कारण है कि उन्हें विधान परिषद में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भी भाजपा को बहुमत है. 23 मई से शुरू होने वाले विधान मंडल के बजट सत्र में स्वतंत्र देव सिंह की भूमिका अहम रहेगी.
स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल के दौरान परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि जब उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. स्वतंत्र देव सिंह का जन्म मिर्जापुर में हुआ था, लेकिन उनका कार्यक्षेत्र बुंदेलखंड ही रहा है. उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. बावजूद इसके स्वतंत्र देव सिंह ने राजनीति में अहम मुकाम हासिल किए हैं. उन्हें आरएसएस का भी बेहद करीबी माना जाता है. स्वतंत्र देव सिंह के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ही भाजपा ने 2022 का विधानसभा चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ जीत जीता है. स्वतंत्र देव सिंह को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का भी विश्वसनीय माना जाता है.
Also Read: रामपुर पहुंचे आजम खान ने अखिलेश यादव को लिया आड़े हाथ, बोले- ज्यादा जुल्म अपनों ने ही किया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )