UP: भाजपा विधायक ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- बढ़ाया जाए गन्ने का रेट, ताकि दोगुनी हो सके किसानों की आमदनी

शाहजहांपुर में ददरौल विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद कुमार सिंह (BJP MLA Arvind Kumar Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र (Letter to CM Yogi) लिखकर किसानों के हित में गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि वर्तमान में सरकार और चीनी मिलों द्वारा जो गन्ने का भुगतान किया जा रहा है, वह गन्ने की उत्पादन लागत के मुकाबले बहुत कम है, जिससे किसानों की आय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने गन्ना पेराई सत्र के लिए उचित गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की, ताकि किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके और वे आर्थिक संकट से उबर सकें।

विधायक ने किसानों से बातचीत कर जानी थी समस्याएं

विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उन्होंने हाल ही में क्षेत्र का दौरा किया और किसानों से बातचीत की। इस दौरान कई किसानों और उनके संगठनों ने गन्ने की कीमत को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कीं। किसानों का कहना है कि वर्तमान गन्ना मूल्य उनकी उत्पादन लागत के हिसाब से बहुत कम है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और गन्ना उत्पादन में गिरावट आ रही है। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक ने निजी चीनी मिलों से गन्ने के मूल्य में वृद्धि को लेकर बातचीत करने की आवश्यकता जताई है।

Also Read: यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव ने अधिकारियों पर लगाया पक्षपात का आरोप, बोले- लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर बनाया जा रहा दबाव

उचित गन्ना मूल्य की मांग

अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को गन्ना पेराई सत्र के लिए उचित गन्ना मूल्य घोषित करना चाहिए, जिससे किसानों की आय बढ़ सके और वे अपनी उत्पादन लागत को पूरा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए निजी चीनी मिलों से वार्ता की जानी चाहिए और गन्ने के मूल्य में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

विधायक का क्षेत्रीय जनता के लिए संघर्ष

विधायक अरविंद कुमार सिंह हमेशा से क्षेत्र की जनता के हितों के लिए सक्रिय रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने खाद्य विभाग से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया था। उनकी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने मिट्टी मिलाए खाद्यान्न की जांच करवाई थी, जिसमें छह शिकायतें सही पाई गई थीं और छह अधिकारियों को निलंबित किया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )