उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Chunav) के दौरान भी हिंसा देखने को मिली है। सीतापुर में जहां भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट की गाड़ी से असलहा, लाठी और डंडे मिले। वहीं, इटावा में फायरिंग की घटना सामने आई हैं। यही नहीं, अचानक आई भीड़ पुलिस से भिड़ गई। इस बीच नकाबपोश युवक ने एक एसपी सिटी को तमाचा जड़ दिया। वहीं, प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान सपा व पुलिस में भिड़ंत हो गई। सपा समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पथराव के बाद पुलिस ने उन पर काबू पाने के लिए कई राउंड फायर किए जिसके बाद हंगामे के चलते मतदान बाधित हुआ।
बाराबंकी में मतदान के दौरान मारपीट
बाराबंकी त्रिवेदीगंज ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतदान के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी पक्ष के दो लोग घायल हो गए। भाजपा का झंडा लगाने को लेकर सुबह हुए दोनों पक्षो में विवाद पर अधिकृत प्रत्याशी ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी। डीएम एसपी भारी पुलिस बल के साथ भाजपा प्रत्याशी के गांव में मौजूद हैं।
फिरोजाबाद में भाजपाइयों ने सपाइयों को धमकाया
फिरोजाबाद ब्लॉक में मतदान केंद्र के अंदर भाजपा प्रत्याशी द्वारा सपा समर्थक सदस्यों को धमकाने, मारपीट करने और वोट न डालने देने का आरोप है। यह आरोप मतदान केंद्र से बाहर आए सदस्यों ने लगाए हैं। इसके विरोध में सपाइयों ने भाऊ के नगला चौराहे पर नारेबाजी की।
अयोध्या के सोहावल ब्लॉक में भाजपाइयों ने शक के आधार पर युवक को पीटा
अयोध्या के सोहावल ब्लॉक पर दो गुटों में मारपीट। भाजपाइयों ने संदेह के आधार पर एक युवक की पिटाई कर दी। उन्होंने युवक को निर्दल प्रत्याशी विश्वनाथ का समर्थक समझकर पीटा था। पुलिस ने दोनों पक्षों पर हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर किया।
मुजफ्फरनगर
बुढ़ाना में मतदान के दौरान भाजपा विधायक उमेश मलिक के आते ही विरोधी गुट के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। उमेश मलिक को वहां से चले जाने की मांग की। इसी दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी वहां पहुंच गए। टिकैत ने एसपी क्राइम को इमानदारी से चुनाव करवाने की बात कही। सड़क के एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता तो दूसरी ओर विरोधी दलों के नेता व ग्रामीण तथा भाकियू कार्यकर्ता जमे हुए हैं।
अलीगढ़
गंगीरी ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू हुआ तो सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे। यहां राकेश सिंह और वीरवती देवी के बीच कड़ा मुकाबला है। जानकारी के अनुसार अतरौली तहसील क्षेत्र के बिजौली और अतरौली ब्लॉक पर निर्विरोध ब्लॉक चयनित हो गए हैं। तहसील क्षेत्र के एकमात्र गंगीरी ब्लॉक पर दोपहर 11 बजे से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू हुए जो दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। 3.00 बजे के बाद मतगणना शुरू की जाएगी। शाम तक चुनाव परिणाम आ जाएंगे। ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया ब्लॉक परिसर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।
सिद्धार्थनगर: बीडीसी के हाथ से पेपर छीनकर दूसरे ने डाल दिया वोट
लोटन में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में शनिवार को लोटन ब्लॉक में मतदान करने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य से बैलेट पेपर छीनकर किसी दूसरे ने वोट दिया। बाहर आए क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश ने बताया कि अंदर किसी ने उसे दो थप्पड़ मार दिया। वह कुछ समझ पाते, इसके पहले ही उसने उनका वोट डाल दिया। बाहर निकलने के बाद उमेश ने इसका खुलासा किया। लोटन ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मणि त्रिपाठी एवं निर्दल प्रत्याशी आशीष सिंह मैदान में हैं। जब दूसरे व्यक्ति के वोट डालने की खबर फैली तो ब्लॉक परिसर में हंगामा होने लगा। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस सख्त हुई तो मामला शांत हुआ, जबकि एक प्रत्याशी के समर्थक जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )