उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 10वीं और 12वीं के परिणाम (UP Board results 2020) जारी होने पर टॉपर्स को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने टॉपर्स के लिए बड़ी घोषणा भी की। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिर्फ यूपी बोर्ड ही नहीं सीबीएसई तथा आइसीएसई बोर्ड के इंटर तथा हाईस्कूल के टॉप-10 परीक्षार्थियों के घर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि इन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सामने लाने वाले स्कूलों की भी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के जो भी 20 स्टूडेंट्स टॉपर्स की लिस्ट में आएंगे उनके नाम से ही सड़क बनवाई जाएगी। मौर्य ने यूपी बोर्ड के साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉप 20 छात्रों (हाईस्कूल व इंटर के 10-10) के सम्मान में उनके घर तक की सड़क को मुख्य सड़क से जोड़कर बनाने की घोषणा की है।
Also Read: UP Board results 2020: डिप्टी CM दिनेश शर्मा बोले- टॉपर्स को 1-1 लाख रुपए और लैपटॉप देगी योगी सरकार
उन्होंने कहा कि टॉप 20 छात्रों के घर तक सड़क बनाने का काम लोक निर्माण विभाग करेगा। टॉपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी। टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा है कि टाप-20 छात्रों-छात्राओं के घरों तक व उनके स्कूलों तक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से पक्की सड़के बनाई जाएगी तथा वहां पर बड़ा बोर्ड लगाकर छात्र /छात्रा के बारे में पूरा विवरण लिखा जाएगा। इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और उनके गांव तथा स्कूलों का भी नाम रोशन होगा और वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए और अधिक प्रेरित होंगे।
Also Read: UP Board Results 2020: जारी हुआ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम, यहां और ऐसे देखें अपना रिजल्ट
उन्होंने कहा कि आई सी एस सी और सीबीएसई बोर्ड में सफल होने वाले सभी टॉप 20 छात्र-छात्राओं के घरों तक भी पक्की सड़कें बनवाई जाएंगी। उन्होंने अनुत्तीर्ण छात्राओं एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि वह निराश न हो। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, मेहनत करें, उन्हें भी सफलता मिलेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )