यूपी उपचुनाव: अखिलेश का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- प्रशासन की मदद से सपा समर्थकों को रोका जा रहा वोट डालने से

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (UP By Election) के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party) ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बना रही है ताकि सपा समर्थकों को वोट डालने से रोका जा सके। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा सपा समर्थकों को वोट देने से रोका जा रहा है।

अफसरों का नाम लेते हुए हटाने की मांग

लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘अगर पुलिस अधिकारी लोगों को वोट डालने से रोकें, तो मतदाता दोबारा वोट डालने जाएं।’ उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का नाम लेते हुए उन्हें हटाने की मांग की। अखिलेश ने कहा, ‘सपा समर्थकों को परेशान किया जा रहा है, ऐसे अधिकारियों का वीडियो बनाएं और उनकी तस्वीरें लें।’

Also Read: UP By Election: यूपी की 9 सीटों पर मतदान जारी, 9 बजे तक 9.67% वोटिंग, मुजफ्फरनगर के मीरापुर में हंगामा

सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘भाजपा के दोनों इंजन आमने-सामने आ गए हैं, इसलिए इन चुनावों में बेईमानी हो रही है। भाजपा चुनावी गड़बड़ी कर जीतना चाहती है।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि यूपी में भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सपा प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों पर जीत रही है।

‘मतदान केंद्र जाएं और अपना वोट डालें’

इससे पहले, अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘जिन मतदाताओं को पुलिस और प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वे फिर से मतदान केंद्र पर जाएं और अपना वोट डालें। चुनाव आयोग अब सतर्क हो चुका है और उन लोगों को फिर से वोट डालने का अवसर देने का आश्वासन दिया है।’

अखिलेश ने आगे कहा, ‘अगर कोई अधिकारी फिर से वोट डालने से रोके, तो उस स्थिति में चुनाव आयोग या संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करें, या सीधे चुनाव आयोग से शिकायत करें। प्रशासन और पुलिस के बेईमान अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और उनका वीडियो सबूत बनेगा।’ उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बेखौफ होकर मतदान करें और अपना वोट जरूर डालें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )