यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव ने अधिकारियों पर लगाया पक्षपात का आरोप, बोले- लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर बनाया जा रहा दबाव

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP By-Election) से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक लाल रंग की पर्ची की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि अधिकारी ये ‘लाल कार्ड’ (Red Card) बांटकर मतदाताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग

अखिलेश यादव ने अपने बयान में आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन जानबूझकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है और यह कदम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने और इस प्रकार के दबावपूर्ण कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘चुनाव आयोग को तुरंत इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन मतदाताओं को दबाव में लाने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांट रहा है। यह संविधान द्वारा प्रदत्त मतदान के अधिकार का उल्लंघन है और एक गैरकानूनी कृत्य है। इसे अपराध मानते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं होता, तो हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय से अपील करेंगे कि वह स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दें।’

Also Read: ‘एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगे’, झारखंड में बोले योगी

यह आरोप उपचुनाव से पहले एक नई राजनीतिक हलचल का कारण बन गया है, और अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )