UP उपचुनाव: सिद्धार्थ नाथ सिंह का अखिलेश पर तंज, बोले- जब हार का होता है डर तो चाचा के भी छुए जाते हैं पैर

उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब हार का डर होता है तो सिर्फ डेरा ही नहीं डाले जाते हैं, बल्कि चाचा के पांव भी छुए जाते हैं।

यह उपचुनाव परिवारवाद और विकासवाद के बीच की लड़ाई

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को उपचुनाव में हार का डर सता रहा है। इसलिए वह मैनपुरी में ही डटे हुए हैं, लेकिन जो आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में हुआ था, वही मैनपुरी के उपचुनाव में भी होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परिवारवाद और विकासवाद के बीच लड़ाई है। इसमें परिवारवाद हारेगा और विकासवाद की जीत होगी।

Also Read: अलीगढ़: CM योगी ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को बताया नजीर, बोले- नए UP में बहन बेटियां छेड़ने वाले को कर देते हैं बर्बाद

वहीं,अखिलेश यादव के 2024 में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़न के संकेत देने पर चुटकी लेते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को कुछ पता नहीं है, क्योंकि उन्होंने जनता की सेवा कभी सेवक बनकर नहीं की है, बल्कि राजा ही बने रह गए और राजा ही हैं। अखिलेश यादव सिर्फ जीत के पीछे भागते हैं, लेकिन उनमें जनता की सेवा करने की कोई भावना नहीं है।

चुनाव के दौरान बुआ के भी छुए थे पैर

उन्होंने कहा कि जहां तक चाचा शिवपाल यादव के पैर छूने की बात है, यह पैर छूना भी चुनाव तक ही है। इसके पहले बुआ का साथ लेकर भी चुनाव मैदान में अखिलेश यादव आए थे। चुनाव के दौरान बुआ के भी पैर छू रहे थे, लेकिन चुनाव खत्म हुआ तो बुआ कहां है और भतीजा कहां है, सबको पता है। वही हाल शिवपाल यादव का भी होगा कि चुनाव खत्म होने के बाद चाचा कहां होंगे और अखिलेश यादव कहां पर होंगे।

Also Read: लखीमपुर खीरी: मृतक रेप पीड़ित बहनों के परिजनों को दिया कांग्रेसियों का चेक हुआ बाउंस, परिवार बोला- मदद के नाम पर किया मजाक

इसके साथ ही सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आजम खान पर बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई वाले बयान पर कहा कि आजम खान ने लोगों का दमन कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है। लेकिन आज जब योगी राज में कानून के तहत काम हो रहा है, तब आजम खान को अपने ऊपर कार्रवाई दमन दिख रही है। कानून आगे भी अपना काम करता रहेगा और बाबा का बुलडोजर इसी तरह चलता रहेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )