समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसी के साथ मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Seat) खाली हो गई है, जिस पर जल्द ही उप चुनाव कराया जाएगा। विधानसभा सचिवायलय की ओर से मंगलवार यानी आज को घोसी सीट रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।
दारा सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा, जिसके बाद महाना ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए विधानसभा सचिवालय को घोसी सीट रिक्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को सीट रिक्त घोषित कर निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेजी जाएगी।
वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अफसर ने बताया कि विधानसभा की ओर से घोसी सीट रिक्त होने की सूचना मिलने के बाद आयोग जल्द उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। आगामी दो महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं। उधर, घोसी उप चुनाव में भाजपा दारा सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाएगी।
Also Read: राज्य के लिए नहीं, स्वदेश व स्वधर्म के लिए महाराणा प्रताप ने दिया सर्वोच्च बलिदान: योगी
उधर, बसपा सांसद अफजाल अंसारी को 3 साल की सजा होने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द होने से खाली हुई गाजीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर संशय बना हुआ है। अफजाल की सदस्यता एक मई को समाप्त हो गई थी। नियमानुसार छह महीने से अधिक समय तक लोकसभा सीट को खाली नहीं रखा जा सकता है। छह महीने की अवधि में उपचुनाव कराना होता है। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने अभी तक उप चुनाव की घोषणा नहीं की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )