UP By Election Result: शुरूआती रूझानों में भाजपा को 4, सपा को 2, बसपा को 1 सीट पर बढ़त

उत्तर प्रदेश की सात रिक्त सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरूआती रूझानों में सात में से चार सीट पर भाजपा, दो पर सपा और एक पर बसपा ने बढ़त बना ली है। घाटमपुर सीट पर बढ़त पर चल रहे भाजपा के उपेंद्र नाथ पासवान को बसपा के कुलदीप शंखवार ने पीछे छोड़ दिया है। यहां पहले चक्र में कुलदीप शंखवार को 1341, भाजपा के उपेंद्र नाथ को 1169, समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 950 और कांग्रेस के कृपाशंकर को 263 वोट मिले हैं।


सभी सीटो पर नतीजे दोपहर बाद तक आने की संभावना है। देवरिया सदर, बुलंदशहर, कानपुर की घाटमपुर (सु), अमरोहा की नौगावां सादात, फिरोजाबाद की टूंडला (सु), उन्नाव की बांगरमऊ और जौनपुर की मल्हनी सीट पर तीन नवम्बर को वोट डाले गये थे। इन सीटों पर कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है हालांकि अधिसंख्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।


Also Read: Bihar Election Result: बदला शुरूआती ट्रेंड, NDA को पूर्ण बहुमत, पिछड़ा RJD+


वर्ष 2017 में हुये आम चुनाव में इन सात सीटों में छह में भाजपा और एक में सपा ने जीत हासिल की थी। बुंलदशहर, टूंडला और घाटमपुर में भाजपा उम्मीदवार विजयी रहे थे वहीं बसपा दूसरे नम्बर पर रही थी जबकि नौगवां सादात, देवरिया और बांगरमऊ में भी भाजपा को जीत मिली थी और सपा उम्मीदवार दूसरे नम्बर पर रहे थे। जौनपुर के मल्हनी में सपा जीती थी जबकि निषाद पार्टी दूसरे नम्बर पर रही थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत 10 प्रतिशत कम था।


मतगणना के लिये त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गये है। मतों की गिनती कोविड प्रोटोकाल के तहत सम्पन्न होगी। मतगणना केन्द्र पर आउटर कार्डन, इनर कार्डन और आइसोलेशन कार्डन का घेरा बनाया गया है। मतगणना केन्द्र पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा।


इस चुनाव में प्रत्याशियों की जीत हार से पार्टी विशेष को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन 2022 के आम चुनाव से पहले हो रहे उपचुनाव में भाजपा और सपा प्रतिष्ठा की कसौटी पर परखी जायेंगी। वहीं बसपा और कांग्रेस उपचुनाव के जरिये मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने की कोशिश में है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )