UP By Election: समाजवादी पार्टी का ऐलान- मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा सीट से SP और खतौली से RLD प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव (By Election) में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpur Lok Sabha Seat) और सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर की विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) खाली हुई है।

सपा ने बुधवार को ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि हम निकाय चुनाव की तैयारियों और संगठन के कार्यों में जुटे हुए हैं। यदि हम उपचुनाव में जाते हैं तो हमारा एक महीने का समय खराब हो जाएगा। निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव कराए ही इसलिए जा रहे हैं कि दूसरे दलों की निकाय चुनाव की तैयारियां प्रभावित हों।

बता दें कि बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी विधानसभा की सदस्यता को मुजफफरनगर के दंगे में दोषी पाए जाने पर दो वर्ष कैद की सजा होने के बाद रद्द किया गया था। यूपी विधानसभा सचिवालयल ने खतौली व‍िधानसभा सीट को 11 अक्टूबर से रिक्‍त घोषित किया था। चुनाव आयोग ने खतौली विधानसभा उप चुनाव के लिए दस नवंबर से नामांकन प्रक्रिया करने का कार्यक्रम फाइनल किया है।

Also Read: UP: अब्दुल्ला आजम से 65 लाख विधायक निधि लौटाने की मांग, SC में याचिका खारिज होने पर BJP नेता ने उठाया रिकवरी का मुद्दा

इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 21 को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गई है। मैनपुर लोकसभा सीट, रामपुर व‍िधानसभा सीट के साथ ही पांच दिसंबर को खतौली व‍िधानसभा सीट पर भी मतदान होगा और परिणाम आठ को घोषित किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )