उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उप चुनाव (UP By Election) की मतगणना जारी है। चुनाव परिणाम के रुझान आना शुरू हो चुके हैं। परिणाम की घोषणा देर शाम तक होने की उम्मीद है। इस बीच मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 110245 वोटों से आगे चल रही है। वहीं, रामपुर और खतौली में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
इस बीच प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमारा रिकॉर्ड सिर्फ हम ही तोड़ेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार। जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद।
मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार।
जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद।— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) December 8, 2022
उधर, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उप चुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया पहले राउंड से बढ़त बनाए हुए हैं। खतौली विधानसभा उपचुनाव में 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को 40566 वोट मिले हैं। वही भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 29328 वोट मिले हैं। इस राउंड में मदन भैया 11238 मतों से आगे चल रहे हैं।
वहीं, रामपुर में भाजपा को सपा टक्कर दे रही है। यहां सपा की तरफ से आजम खान के करीबी आसिम रजा चुनाव लड़ रहे हैं। खतौली में शुरूआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही थी, लेकिन अब दूसरे नंबर पर आ गई है। रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी आसिम रजा भाजपा के आकाश सक्सेना से 5,253 वोटों से आगे चल रहे हैं। आसिम रजा को 23,847 और आकाश सक्सेना को 18,594 वोट मिले हैं। अभी तक 15 राउंड की गिनती हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )