उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 का मंगलवार को यानी आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार (UP Cabinet Expansion) हो गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई है। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर, भाजपा एमएलसी दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा शामिल हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सभी नए मंत्रियों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई! उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी मोदी की गारंटी को जमीन पर उतारते हुए विकसित यूपी के संकल्प की सिद्धि में अहम भूमिका निभाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई!
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 5, 2024
वहीं, शपथ ग्रहण करने के बाद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसख्यंकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उधर, आरएलडी विधायक व नए मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा। भाजपा के सुनील कुमार शर्मा ने भी इसी बात को दोहराया है। वहीं, दारा सिंह चौहान ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि योगी कैबिनेट में कुल 52 मंत्री थे। वहीं, अब यह संख्या बढ़कर 56 हो गई है। नए मंत्रियों के बाद योगी सरकार में अब 22 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री हैं। योगी सरकार में सामान्य वर्ग के 24, ओबीसी के 22 और एससी-एसटी वर्ग के मंत्रियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )