उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) देव दीपावली के अवसर पर चंदौली के बलुआ गंगा घाट पहुंचे। यहां उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ पूजन दर्शन किया। साथ ही यहां के पर्यटन विकास को लेकर अपनी संकल्पना दोहराई। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर जमकर हमला बोला और 2022 में उन्हें शूट कर घर भेजने की बात कही।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर द्वारा आगामी चुनाव में हार के डर से कृषि कानून वापस लेने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग माफिया मुख्तार अंसारी के राजनीतिक शूटर बन गए हैं। हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे राजनीतिक शूटरों को शूट करने की जिम्मेदारी हमको दे रखी है।
अनिल राजभर ने कहा कि हम 2022 में इन लोगों को शूट करके घर भेज देंगे। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ क्या प्रतिक्रिया दी जाए, जिनका न कोई आगे है और न कोई पीछे, न कोई जवाब, न कोई सिद्धांत है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल राजभर ने कहा कि हम उनके फैसले का स्वागत करना चाहते हैं। पीएम मोदी का बड़ा दिल है और समाज सेवा का जो उनका संकल्प और तरीका है, उसे समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब किसान नहीं माने तो उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया।
Also Read: कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर मायावती बोलीं- रंग लाई आंदोलन कर रहे अन्नदाता की मेहनत
इस दौरान अखिलेश यादव द्वारा कृषि कानून की वापस को अहंकार की हार, किसानों और लोकतंत्र की जीत बताने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इसका जवाब तो 2022 में उन्हें जनता और किसान देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उन्हें 47 सीट मिली थी, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी 7 पर सिमट जाएगी।