UP: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा दी गई, जिसमें उसने लिखा कि ‘ओपी राजभर को गोली मार दूंगा।’ इस पोस्ट के वायरल होने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

सुभासपा नेताओं ने जताई चिंता, मांगी सुरक्षा

सुभासपा के वरिष्ठ नेता और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि रसड़ा थाने में इस संबंध में तहरीर दी जाएगी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने पिता के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। अरुण राजभर का कहना है कि यह केवल एक नेता की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश है।

Also Read- यूपी में चुनावी व्यवस्था में बड़ा बदलाव, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे आम जनता से कराने की तैयारी में सरकार

पुलिस ने शुरू की जांच

बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा है कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही तहरीर मिलती है, जांच शुरू कर दी जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता और धमकी देने वाले युवक की पहचान में जुट गई है। मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.