उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा यूपी की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर डिबेट की चुनौती दी। यही नहीं, उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया जो कि झूठा पाया गया। अब यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने मनीष सिसोदिया और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सूबे में विकास और कोविड-19 के मैनेजमेंट को लेकर बहस पर खुली चुनौती दी है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मैंने 5 सवाल पूछे थे, लेकिन उन्होंने आज तक उसका कोई जवाब नहीं दिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यूपी आकर कुर्सी लगाकर झूठ बोलकर और नौटंकी करके चले गए लेकिन जवाब उन्होंने भी नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि यूपी में 2 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट कराए गए। दिल्ली सरकार बताए कि उन्होंने कितने टेस्ट कराए हैं?कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचलियों को ले कर दिए गए बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में चुनाव लड़ने का मंसूबा रखती है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताना होगा कि क्या उन्होंने पूर्वांचलियों का अपमान किया है या नहीं?
इस दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी और बिहार के लोग 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और पांच लाख का कोविड इलाज कराकर चले जाते हैं। उनके इस बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उन्हें फटकार लगाई थी या नहीं।
Also Read: योगी का ‘मिशन रोजगार’, 3 महीने के भीतर 20 लाख MSME इकाइयों से 1 करोड़ रोजगार देने की तैयारी
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि यूपी सरकार ने 2 यूनिवर्सिटी और 52 मेडिकल कॉलेज खोले हैं। इस दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि दिल्ली सरकार बताए कि उसने कितनी यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज खोले हैं? सिद्धार्थ सिंह ने आम आदमी पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा है यूपी की जनता कभी भी आम आदमी पार्टी को स्वीकार नहीं करेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )