UP: भगवान राम-शिव पर खड़गे के बयान को लेकर भड़के CM योगी, बोले- हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) द्वारा भगवान राम और शिव को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आक्रोश जताया है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में बुरी तरह हार रही है और हार की इसी खिसियाहट को वह बहुसंख्यक हिंदू समाज की आस्था को अपमानित कर, उसके साथ खिलवाड़ कर व्यक्त कर रही है।

बांटो और राज करो कांग्रेस की पुरानी प्रवृत्ति

मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा के लिए निकलने से पहले अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के वक्त ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर भारत की आस्था के साथ-साथ बहुसंख्यक समाज को अपमानित करने का काम कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि आपस में बांटों और राज करो ये कांग्रेस की पुरानी प्रवृत्ति रही है और अंग्रेजों की उस विरासत को ही अब वह आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

Also Read: वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला, बताई इसके पीछे की वजह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की है और आगे भी वह लगातार इस तरह के कृत्यों को अपना रही है। कांग्रेस के इलेक्शन मैनिफेस्टो में भी समाज को जातीय आधार पर बांटने का प्रयास किया गया है। देश के अंदर एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार को वह कैसे अल्पसंख्यकों को बांटने की कुत्सित चेष्टा का हिस्सा बन रही है, इसका स्पष्ट उदाहरण कांग्रेस के मैनिफेस्टो में नजर आता है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: बसपा ने जारी की 6 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, कैसरगंज से नरेंद्र पाण्डेय को मिला टिकट

मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषणों में दिख रहे कांग्रेसी संस्कार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म का उपासना विधि में राम और शिव दोनों अलग-अलग नहीं हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने स्वयं शिव की उपासना की और रामचरितमानस में देखेंगे तो प्रभु शिव ने भी श्रीराम की उपासना की। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। भारत की सनातन परंपरा को अपमानित करना, उसको लांछित करना, भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करना, ये कांग्रेस की प्रवृत्ति है और कांग्रेस अध्यक्ष को जो कांग्रेसी संस्कार प्राप्त हुए हैं वही बात वह अपने भाषणों में कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )