Ram Mandir: अयोध्या में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब, CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, दर्शन व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अयोध्या (Ayodhya) जनपद में 22 जनवरी को प्राण प्रत‍िष्‍ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम के बाद मंगलवार को राम मंदिर (Ram Mandir) जनता के लिए खोल दिया गया है। सुबह सात बजे से पहले रामलला के दर्शन के ल‍िए भक्‍तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, भारी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 24 घंटे के भीतर दूसरी बार रामनगरी पहुंच गए हैं।

सीएम योगी ने दर्शन व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने अयोध्या का हवाई सर्वे किया और दर्शन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, राम मंदिर में एंट्री को लेकर भारी संख्या में मौजूद भक्तों को देख सीएम योगी ने आला अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्री रामजन्मभूमि मंदिर के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए।

Also Read: Ram Mandir Ayodhya: रामभक्तों के लिए खुला दरबार, दर्शन के लिए उमड़ा सैलाब, जानिए दर्शन का समय व कैसे मिलेगा आरती के लिए पास

इस बीच लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्‍होंने कहा क‍ि लोगों की संख्या ज्यादा है, इसलिए लोगों को इंतजार करना होगा। सभी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन होंगे। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो।

वहीं, सोशल मीडिया पर राम मंदिर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या के साथ, यूपी के प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार रामभक्तों की व्यवस्थित तरीके से आवाजाही की निगरानी के लिए मंदिर के गर्भगृह में मौजद हैं।

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: सीएम योगी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का लिया था संकल्प

मिली जानकारी के अनुसार, आज करीब 2.5 लाख से 3 लाख श्रद्धालुओं ने खबर लिखे जाने तक रामलला के दर्शन कर लिए हैं। वहीं, इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन के लिए बाहर इंतजार में खड़े हैं। स्थानीय प्रशासन भक्तों को लगातार रामलला के दर्शन कराने के लिए सभी तरह के इंतजाम कर रहा है। फिलहाल, स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। सुरक्षा की दृष्टि से 8000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )