लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. शुक्रवार को सीएम योगी ने ट्वीट करके कांग्रेस को मुस्लिम लीग के वायरस से संक्रमित होने की बात कही है. उन्होंने लिखा ‘मुस्लिम लीग एक वायरस है. एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है. सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा ? ये वायरस पूरे देश में फैल जाएगा.’
योगी आदित्यनाथ ने यह हमला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को राहुल गांधी के नामांकन जुलूस के दौरान हरे झंडे फहराए जाने पर योगी ने प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, केरल की वायनाड लोकसभा सीट से गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन किया. पर्चा भरने के बाद राहुल ने रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया. इसी बीच कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने अपना झंडा फहराया. आईयूएमएल प्रदेश में यूडीएफ (यूनाइडेट डेमोक्रैटिक फ्रंट) का नेतृत्व कर रही कांग्रेस के बड़े सहयोगियों में से एक है. पार्टी के हरे झंडे को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस और राहुल गाँधी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
Also Read: बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित दारू पीकर मांग रहे जनता से वोट, Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )