यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने जा रहा है. सरकार इसे भव्य बनाने की तैयारी कर रही है. इस दौरान सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने जिले में रहने को कहा गया है. प्रदेश के सभी प्रभारी मंत्रियों को इस संबंध में आदेश भेज दिया गया है. एक साल पहले 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
25 मार्च को पूरा हो रहा एक साल
बता दें कि 25 मार्च 2023 को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो जाएगा. इस अवसर पर सरकार भव्य आयोजन करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसमें दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश संगठन के महामंत्री भी मौजूद रहेंगे.
प्रभारी मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी
वहीं, सरकार के एक साल पूरा होने पर सभी जिले के प्रभारी मंत्रियों और राज्य मंत्री को अपने प्रभार वाले जिले में रहने को कहा गया है. बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ अपने जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं, जिन जिलों में प्रभारी मंत्री नहीं होंगे वहां राज्य सभा सदस्य व लोकसभा सदस्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे.
योगी ने पिछले साल 25 मार्च को ली थी दूसरी बार सीएम की शपथ
पिछले साल हुए विधनसभा चुनाव में भाजपा 255 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आई थी. जिसके बाद 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह से इस वर्ष मार्च के उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा हो रहा है. जिसके जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
लगातार सीएम रहने का रिकॉर्ड
योगी 2.0 का पहला साल पूरा होते ही लगातार 6 साल 6 दिन तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड योगी ने अपने नाम कर लेंगे. वैसे उन्होंने एक मार्च (5 वर्ष 346 दिन, पदस्थ) को ही सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. योगी के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानन्द (5 वर्ष 345 दिन) इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं.
Also Read: यूपी: 17 नगर निगम वाले जिलों में 51 लाख युवाओं के लिए ‘रोजगार की फसल’ लगाएगी योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )