UP: सीएम योगी का बड़ा तोहफा, 3.96 लाख छात्रों को दी स्कॉलरशिप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 3,96,602 विद्यार्थियों को कुल 89.97 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण में पूरी पारदर्शिता लाई जा रही है और अब ‘वन नेशन वन स्कॉलरशिप’ व्यवस्था के तहत एक तय तारीख पर सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए एक मोबाइल एप भी तैयार हो रहा है, जिससे छात्र अपने आवेदन की स्थिति और राशि खाते में आने की तारीख देख सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि पिछले वर्ष जिन पांच लाख विद्यार्थियों को संस्थानों की त्रुटि के कारण छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई थी, उन्हें दीपावली से पहले यह लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी। सीएम योगी ने छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि अब छात्रवृत्ति का वितरण फरवरी-मार्च की बजाय सितंबर में किया जाएगा। साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि 2017 से पहले छात्रों को छात्रवृत्ति देने में भेदभाव होता था, लेकिन उनकी सरकार ने 2016-17 और 2017-18 की छात्रवृत्ति एक साथ जारी की थी।

Also Read- CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP

एआई से होगी प्रक्रिया आसान

सीएम योगी ने कहा कि कई बार विद्यालयों द्वारा डाटा फीडिंग में गलतियां हो जाती हैं, जिससे छात्र वंचित रह जाते हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। छात्रों का पंजीकरण होते ही उनके फोन पर सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी और समय पर राशि उनके खाते में पहुंच सकेगी। वहीं, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि पिछली बार 60 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई थी और इस बार यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी विद्यार्थी, चाहे वह तकनीकी कारणों से ही क्यों न छूटा हो, बिना छात्रवृत्ति के न रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है