UP: सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा, कहा- राज्य में किसी भी मरीज के इलाज में कोई कमी नहीं होने देंगे, अस्पताल का खर्च सरकार उठाएगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को जनता दर्शन के दौरान गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को बड़ा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी मरीज को उपचार के लिए पैसों की चिंता नहीं करने देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इलाज में जो भी धनराशि खर्च होगी, उसे सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिलेगी सहायता

सीएम योगी ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं और जिन्हें इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है, उनके उपचार के खर्च का अनुमान शीघ्र तैयार करके शासन को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उचित सहायता प्रदान की जाएगी।

Also Read: UP में 10 सीनियर IAS अफसरों का तबादला, वेटिंग में डाले गए मनोज सिंह, कई अधिकारियों के विभागों की छंटनी

रविवार शाम को विधानसभा उपचुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर पहुंचे थे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद सोमवार सुबह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए जाने से पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 150 लोगों से मुलाकात की।

किसी को न करना पड़े परेशानी का सामना

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं का त्वरित और संवेदनशील तरीके से समाधान करें, ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कब्जा या दबंगई हो रही है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए दोनों पक्षों को बैठाकर संवाद स्थापित करने की दिशा में काम करने की बात भी उन्होंने कही।

सीएम ने कहा- सरकार इलाज का खर्च उठाएगी

जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। एक महिला ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उसके परिजन का इलाज मेदांता अस्पताल में कराने के लिए उसे आर्थिक मदद चाहिए थी। इस पर मुख्यमंत्री ने उसे आत्मीय रूप से संबल देते हुए कहा, ‘आप चिंता न करें, अस्पताल में भर्ती कराकर डॉक्टर से उपचार का अनुमान लेकर भेजें, सरकार इलाज का खर्च वहन करेगी।’

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आयुष्मान कार्ड के महत्व पर भी जोर दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )