लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने सम्बोधन में भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखते हुए कहा- ‘मोदी सवाल उठाते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? हम उन्हें यही कहेंगे कि कांग्रेस ने ही महात्मा गांधी व पंडित नेहरू के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी. छोटी-छोटी रियासतों में बंटे देश का एकीकरण किया. देश को एक धर्मनिरपेक्ष संविधान दिया और देश के हर तबके की बेहतरी के लिए काम किया जबकि भाजपा ने अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए देश के सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न कर दिया’.
यूपी की सभी 80 सीटों पर पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेंगे
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व भाजपा की सीधी लड़ाई है. हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेंगे और परिणाम से सबको चौंका देंगे. प्रदेश के अन्य दलों के साथ आने पर उन्होंने कहा कि अगर कोई दल भाजपा को हराने में सक्षम है और हमारे साथ आना चाहता है तो हम उसका स्वागत करेंगे.
Also Read: सपा-बसपा गठबंधन पर शिवपाल बोले- अब तो बीजेपी की राह और भी हो गयी आसान
भाजपा ने वादों के नाम पर किया धोखा
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा चुनाव में किया गया अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई. 5 साल में 10 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया. लेकिन, नोटबंदी व जीएसटी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए. मध्यम व छोटे उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए. काला धन लाकर लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था जो कि अभी तक पूरा नहीं किया.
Also Read: OPINION: बहुत कुछ कहता है कद कुर्सियों का..
तय नहीं है कि अखिलेश व मायावती का चुनाव लड़ना
सपा-बसपा गठबंधन ने अमेठी व रायबरेली में कोई प्रत्याशी न खड़ा करने का फैसला किया है तो क्या कांग्रेस जहां से मायावती व अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे वहां अपने प्रत्याशी उतारेगी? इस सवाल के जवाब पर आजाद ने कहा कि अभी ये ही तय नहीं है कि अखिलेश व मायावती चुनाव लड़ेंगे या नहीं. जब होगा देखा जाएगा.
Also Read: अयोध्या: AAP नेता संजय सिंह के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
मायावती के बयान पर बोले गुलाम नबी आजाद
अगर ईवीएम में गड़बड़ी न हुई तो गठबंधन की भारी जीत होगी. मायावती द्वारा दिए गए इस बयान पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ईवीएम पर शंका है और बनी रहेगी. हम एक डेलीगेशन लेकर चुनाव आयोग गए थे और आयोग से ईवीएम का परीक्षण करने की गुजारिश की थी लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. इसलिए ईवीएम पर शंका बनी हुई है और बनी रहेगी.
Also Read: सपा-बसपा गठबंधन पर पीएम मोदी का तंज, कहा- ‘मजबूर’ सरकार बनाने के लिए एकजुट हो रहा विपक्ष
मोदी से डर के गठबंधन की बात है अफवाह
क्या प्रधानमंत्री मोदी से डर के कारण गठबंधन किए जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में आजाद ने कहा कि इस समय भाजपा खुद करीब 42 दलों के साथ गठबंधन में है और अभी कुछ दलों को इन लोगों ने ट्रिपल तलाक दिया है. इसलिए अफवाहें फैला रहे हैं.
Also Read: लोकसभा चुनाव: अगर इस शर्त को मान ले कांग्रेस तो ‘माया-अखिलेश गठबंधन’ में हो सकती है शामिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )