UP: कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व सभी प्रांतीय अध्यक्षों से संभाला कार्यभार, अजय लल्लू भी रहे मौजूद

यूपी में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष (UP Congress Chief) बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) समेत सभी प्रांतीय अध्यक्षों ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है। खाबरी ने कार्यभार संभालने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यभार संभालते ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को गले लगाकर बधाई दी।

सूत्रों ने बताया कि बृजलाल खाबरी के लखनऊ की सीमा में प्रवेश करने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। खाबरी और उनकी टीम में शामिल प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव (इटावा) व योगेश दीक्षित ने पदभार ग्रहण कर लिया है। खाबरी के स्वागत में प्रदेश युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई समेत अन्य कांग्रेस के फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी भी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के मौजूद रहे।

दरअसल, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में हर राजनीतिक दल की तरह कांग्रेस ने भी कोशिशें शुरू कर दी हैं। अजय कुमार लल्लू के मार्च में प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद छह महीने से खाली पद पर अब बृजलाल खाबरी को बैठाया गया है। इसके साथ ही संगठन को एक बार फिर से मजबूत करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं।

Also Read: Mulayam Singh Yadav: लाइफ सेविंग ड्रग पर मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल पहुंचे डिप्टी CM, कहा- नेताजी की सेहत को लेकर चिंतित योगी सरकार

बृजलाल खाबरी जालौन के रहने वाले हैं। खाबरी, 2016 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। बसपा में वह जोनल कोऑर्डिनेटर रह चुके थे। वह 2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए थे। पिछला चुनाव उन्‍होंने ललितपुर जिले की महरौनी (सुरक्षित) सीट से लड़ा था। बीजेपी के मनोहर लाल पंथ (मन्‍नू कोरी) ने उन्‍हें हराया था। मन्‍नू यूपी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )