उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जनपद में तैनात सिपाही दीपक सिंह (Constable Deepak Singh) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई। सिपाही दीपक सिंह ने पीसीएस की परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल कर लिया है। दीपक सिंह मूलरूप से बाराबंकी जनपद के निवासी हैं।
दीपक ने बिस्तर के पास लगाया था सफेद बोर्ड
जानकारी के अनुसार, दीपक सिंह साल 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग हरदोई जनपद में ही हुई थी, तभी से वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दीपक सिंह के मुताबिक, कहीं वह अपने टारगेट से भटक न जाएं, इसके लिए उन्होंने अपने बिस्तर के पास एक सफेद बोर्ड रख लिया था, जिस पर न मिटने वाले मार्कर पेन से एसडीएम लिख लिया था। जैसे ही वह सोने जाते तो उन्हें बोर्ड देखकर अपने एसडीएम बनने का लक्ष्य याद रहता और सुबह उठते ही बोर्ड को देखकर वह अपना टारगेट हासिल करने में लग जाते थे।
उन्होंने बताया कि इस कठिन परीक्षा को पास कर अफसर बनने के सफर तक में वह भगवान के साथ अपने परिजनों, अच्छे दोस्तों और परिवार को क्रेडिट देते हैं, जिन्होंने कहीं न कहीं किसी न किसी मोड़ पर उनके इस मुकाम को हासिल करने में मदद की। दीपक सिंह के पिता अशोक कुमार सिंह एक किसान हैं, जबकि उनकी माता गृहणी हैं। दीपक पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आते हैं।
दीपक ने बताया कि उनके गांव और परिवार में वह पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने सरकारी नौकरी हासिल की और अफसर बन गए। उधर, उनकी सफलता से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है। कई बड़े अधिकारी उन्हें फोन पर बधाई दे रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )