प्रधानमंत्री की योजनाओं में लापरवाही बरतने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कासगंज के सीएमओ (Kasganj CMO) को सस्पेंड कर दिया है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम ने खुद ट्वीट करके दी है. सीएमओ के निलंबित होने से जिले में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है.
जानकारी के मुताबिक गंजडुण्डवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने अपने पद और दायित्वों का ठीक से निर्वाहन नहीं कर रहे थे. इसके अलावा डॉ. गुलिस्ता अंजुम कुछ दिनों से लगातार गैरहाजिर चल रही थीं. इसके बावजूद उनकी अनुपस्थिति अवधि का वेतन भुगतान कर दिया गया. आयुष्मान योजना की निरंतर समीक्षा करने में भी जिम्मेदार अधिकारी गैर जिम्मेदारी दिखाते हुए लापरवाही बरत रहे थे. इसके अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चयन को नजरंदाज किया गया और साथ ही नसबंदी कार्यक्रम का संचालन भी ठीक से नहीं किया गया. टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों के संचालन में भी शिथिलता बरती गई.
जिलाधिकारी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ डॉ. अवध किशोर को निलंबित करते हुए कहा कि मरीजों से जुड़ी परियोजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वित्तीय अनियमितता और प्रधानमंत्री आयुष्मान जैसी बड़ी योजनाओं में लापरवाही के आरोप में कासगंज सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है
फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने पर डॉक्टर निलंबित
फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने के आरोप में सहारनपुर जिला अस्पताल में तैनात इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. बलराम दत्त शर्मा को निलंबित कर दिया गया. आरोप हैं कि डॉक्टर ने झूठी घटना के आधार पर मेडिकल बनाया है. डिप्टी सीएम ने तत्काल प्रभाव से डॉ. बलराम को निलंबित करते हुए लापरवाही करने वाले अधिकारियों को चेताया है.
Also Read: बुंदेलखंड के विकास को योगी सरकार ने कसी कमर, 200 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को किया जाएगा पूर्ण
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )