उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ज्वाइन कर ली है। मौर्य ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का ट्वीट सामने आया है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें, जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।
आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 11, 2022
यही नहीं, अब भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य के भी विधायकी से इस्तीफा देने की सूचना है। रोशन लाल वर्मा ही स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन गए थे।
बता दें कि अपने इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सम्मान और स्वाभिमान मेरी पहली थाती है। दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगारों व लघु व मध्यम उद्यमियों पर सरकार का रवैया ठीक नहीं है। अत: इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा से टिकट न मिलने के सवाल पर कहा कि हम जहां होते हैं, सरकार उसी की बनती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )