UP: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का राहुल गांधी पर तंज, बोले- कभी आंख मारते हैं, कभी फ्लाइंग किस करते हैं, उन्हें अभी सीखने की जरूरत

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी कभी भारत जोड़ो की बात करते हैं तो कभी भारत माता की हत्या की बात करते हैं। उन्हें अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक छोटा बच्चा भी दो तीन साल में बोलना सीख जाता है पर इतनी ज्यादा उम्र हो जाने पर भी राहुल गांधी कुछ नहीं सीख पाए। वो सदन में कभी आंख मारते हैं। कभी गले लगते हैं। कभी फ्लाइंग किस करते हैं। उन्हें अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है।

दरअसल, ये पूरा मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बारी आने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई। राहुल गांधी तो अपनी बात कहकर सदन से निकल गए, जिसके बाद स्मृति ईरानी की बारी आई।

Also Read: लखनऊ: CM योगी से पहली बार एक साथ मिले रालोद विधायक, जयंत चौधरी के NDA में जाने की अटकलें तेज

उन्होंने कहा कि मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज सदन में अभद्र व्यवहार किया और संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिसमें महिलाएं भी बैठी हुई हैं। इसके बाद बीजेपी की महिला सांसदों ने स्पीकर को लिखित शिकायत भी की।

बता दें कि राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करने के बाद जब संसद से बाहर जाने के लिए उठे तो उनके हाथ से कुछ कागज गिर गये। उन कागजों को उठाने के लिए जब वह नीचे झुके तो बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे। इस पर राहुल गांधी ने जाते-जाते सहजता के साथ स्पीकर टेबल की तरफ फ्लाइंग किस उछाल दिया और फिर वहां से निकल गये।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )