‘नवचयनित सिपाहियों को मिले ‘महाकुंभ’ जैसा प्रशिक्षण…’, DGP ने कहा- आचरण और व्यवहार हो ट्रेनिंग का अहम हिस्सा

उत्तर प्रदेश में नवचयनित 60,244 सिपाहियों को महाकुंभ जैसे आयोजनों में पुलिस के उत्कृष्ट व्यवहार की तर्ज पर ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। यह कहना है डीजीपी राजीव कृष्णा (DGP Rajeev Krishna) का। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अनुशासन, आचरण और व्यवहार के पाठों को इस ट्रेनिंग का अहम हिस्सा बनाया जाए, जिससे सिपाही भविष्य में जिम्मेदार और संवेदनशील पुलिसकर्मी बनें।

30 सालों में दिखा पुलिस में बदलाव

दरअसल, सोमवार को पुलिस मुख्यालय में हुई बिहेवियरल ट्रेनिंग प्रोग्राम की कार्यशाला में डीजीपी ने कहा कि पिछले 25-30 सालों में पुलिस के व्यवहार में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिला है। इंडक्शन ट्रेनिंग का असरपूरे कॅरियर पर पड़ता है, इसलिए इसे प्रभावी और उद्देश्यपरक बनाना जरूरी है।

Also Read: संतकबीरनगर: सेमरियावां प्रमुख के बेटे के खिलाफ सरकारी फाइलों की हेराफेरी का मुकदमा दर्ज 

प्रशिक्षण में हो तकनीक का इस्तेमाल

इसके साथ ही डीजीपी ने सुझाव दिया कि नवचयनित सिपाहियों को यूनिफॉर्म पहनाकर, ऑडियो-विजुअल कंटेंट के माध्यम से व्यवहार-केंद्रित प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने महाकुंभ में पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से किए गए व्यवहार को आदर्श उदाहरण बताते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार निरंतर ब्रीफिंग, ट्रेनिंग और काउंसलिंग से संभव हो पाया।

आई गॉट पोर्टल से जुड़ेंगे कोर्स

डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा ने जानकारी दी कि रिक्रूट सिपाहियों के प्रशिक्षण को उच्च गुणवत्ता वाला बनाने के लिए अब iGOT (Integrated Government Online Training) पोर्टल को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। प्रशिक्षुओं के लिए पोर्टल पर मौजूद दो कोर्स पूरे करना अनिवार्य होगा।

Also Read: ओडिशा: 2021 बैच के IAS अधिकारी धीमन चकमा रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से मिले 47 लाख रुपये नकद

सॉफ्ट स्किल्स की कार्यशाला का आयोजन

एडीजी पीटीएस उन्नाव नवनीत सिकेरा ने बताया कि उनके द्वारा 32 पीटीआई को विशेष प्रशिक्षण देकर हेल्थ कोच तैयार किए गए हैं, जो रिक्रूट सिपाहियों को प्रशिक्षित करेंगे। भारत सरकार के क्षमता निर्माण आयोग (CBC) की मदद से पांच दिवसीय सॉफ्ट स्किल कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसके जरिए लीड ट्रेनर्स तैयार किए जाएंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.