UP: ECI ने 121 राजनीतिक दलों का पंजीकरण किया रद्द, लखनऊ के 14 दल भी शामिल

UP: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 121 पंजीकृत राजनीतिक दलों के पंजीकरण को रद्द कर दिया है। इनमें लखनऊ के 14 दल भी शामिल हैं। यह कार्रवाई उन दलों के खिलाफ की गई है, जिन्होंने वर्ष 2019 से अब तक न तो विधानसभा चुनाव और न ही लोकसभा चुनाव में भाग लिया है। आयोग के इस निर्णय के परिणामस्वरूप, इन दलों का पंजीकरण समाप्त हो गया है, जिससे वे अब चुनाव चिह्न, आयकर छूट और अन्य कानूनी लाभों के लिए पात्र नहीं रहेंगे।

कानूनी प्रावधानों से की गई कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29बी और 29सी, आयकर अधिनियम 1961, और चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के तहत की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी राजनीतिक दल को इस निर्णय से असहमति है, तो वह आदेश जारी होने के 30 दिनों के भीतर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में अपील कर सकता है।

51 जिलों में फैले थे निष्क्रिय दल

सूत्रों की जानकारी के अनुसार, 121 राजनीतिक दलों का पंजीकरण खत्म किया गया है, जो कि राज्य के 51 जिलों में पंजीकृत थे। निर्वाचन आयोग ने इन दलों की जिलेवार जानकारी भी जारी कर दी है। इस कार्रवाई को निष्क्रिय या फर्जी राजनीतिक दलों को समाप्त कर चुनावी प्रणाली को स्पष्ट और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है