UP Election 2022: चुनाव ड्यूटी में जा रही पुलिसकर्मियों से भरी बस कानपुर में पलटी, 19 घायल, 4 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब चौथे चरण के मतदान की तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच सोमवार को कानपुर में भीषण सड़क हादसा (Kanpur road accident) हो गया है। कानपुर में चुनाव ड्यूटी में जा रही पुलिसकर्मियों की बस तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक में जा भिड़ी और पलट गई। इस हादसे में 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कानपुर के नौबस्ता बाईपास हाईवे पर हुआ है।

नौबस्ता इंस्पेक्टर अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि बस में 45 पुलिसकर्मी सवार थे। पुलिस पार्टी अमरोहा जनपद की है। फिरोजाबाद में रविवार को तीसरे चरण का मतदान कराने के बाद यह सभी पुलिसकर्मी चौथे चरण के मतदान के लिए उन्नाव रवाना हुए थे। सोमवार तड़के नौबस्ता बाईपास फ्लाईओवर पर ट्रक को ओवरटेक करते समय बस की एक साइड उससे टकरा गई। चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस पलट गई।

Also Read: लखनऊ: नशीली दवा खिलाकर की गई महिला सिपाही की हत्या, तहसीलदार ने पत्नी और दोस्त संग मिलकर दिया साजिश को अंजाम

उन्होंने बताया कि सभी 12 घायलों को हैलट में भर्ती कराया गया है। जिसमें से सिपाही जसवीर और तीन फॉलोवर विक्रम, सतीश और पप्पू को अधिक चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने इन चारों की हालत गंभीर बताई है। बाकी 15 पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज का चुनाव खत्म होने के बाद अब चौथा फेज शुरू होने वाला है। चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी राजनीतिक दल और जनता चौथे चरण की वोटिंगके लिए तैयारियां कर रही हैं। इसमें लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )