उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के सात चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव के नतीजे आने में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। 10 मार्च को मतगणना होनी है। वहीं, एग्जिट पोल को लेकर मचे घमासान के बीच अब ईवीएम (EVM) को लेकर बवाल शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं ने कई जिलो में ईवीएम में छेड़छाड़ या अदला-बदली के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है। मंगलवार देर रात मिर्जापुर (Mirzapur) के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात निगरानी के लिए मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
सपाइयों ने आरोप लगाया कि रात में स्ट्रांग रूम के अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सपा-अपना दल (कमेरावादी) गठबंधन के प्रत्याशी ने बीप की आवाज की जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे मतदान के बाद बीप की आवाज आती है, उसी तरह आवाज आ रही है।
मंगलवार की शाम वाराणसी में वाहन से ईवीएम मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हंगामे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि देर रात मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने प्रदर्शन शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंदर से बीप की आवाज आ रही थी।
इसकी सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस के बाद एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस कमरे से बीप आने की आवाज का दावा किया जा रहा है, उसमें ईवीएम को रखा ही नहीं गया है। वहीं, सपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने की मांग है कि पर्यवेक्षक को मौके पर बुलाया जाए। कमरा खोलकर ईवीएम की जांच की जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )